दिल्ली से कोटद्वार आ रही रोडवेज की बस खड्ड में गिरने से बची, हादसा टला

कोटद्वार। दिल्ली से कोटद्वार आ रही मेरठ डीपो की बस नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच कौड़िया चेकपोस्ट से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। नजीबाबाद की ओर से आ रही एक रोडवेज बस का पहिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने एक गड्ढे में गिरा गया। जिससे बस अनियंत्रित हो गई। ऐसे से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चालक ने समय रहते बस पर नियंत्रण पाने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच कौड़िया चेकपोस्ट से कुछ दूरी पर हाईवे किनारे बना एक गड्ढा दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है। गड्डे में गिरकर आए दिन हादसे हो रहे हैं और राहगीर चोटिल हो रहे हैं। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे मेरठ डिपो की एक बस नजीबाबाद से कोटद्वार के लिए आ रही थी। बस का पहिया अचानक गड्ढे में जा गिरा। बस का पहिया गड्ढे में गिरते ही बस अनियंत्रित हो गई और यात्रियों में चीख-पुकार मचने लगी। चालक ने समझदारी दिखाते हुए ब्रेक लगा दिए, जिससे बस कुछ दूरी पर ही जाकर रुक गई। गनीमत रही कि जिस समय यह वाकया हुआ, उस समय सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पूर्व भी इस गड्ढे में एक कार गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया था।

Previous articleरामनगर में कार व बाइक में जोरदार भिड़ंत, पेट्रोल लीक होने से बाइक में लगी आग
Next articleश्रीनगर मेले में शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले 5 युवक गिरफ्तार