काशीपुर- मूल रूप से ग्राम छतरपुर के रहने वाले तेज पाल सिंह (54 वर्ष) पुत्र राजाराम 15 साल से अली गंज रोड स्थित ग्राम फासियापुरा में परिवार के साथ रह रहे थे। जो कि खेती का काम करते थे और किसी कारण वश उन्होंने बंदूक से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है।
पेशे से किसान तेजपाल के पिता राजाराम के नाम लाइसेंसी 12 बोर की दो नाली बंदूक है। आज करीब साढ़े
11 बजे तेजपाल ने अपने मकान के स्टोर रूम में बंदूक से गले में सटा कर गोली मार कर
आत्महत्या कर ली।
इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर सीओ राजेश भट्ट ने
घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर रही है। मृतक तीन
भाइयों के दूसरे नम्बर के थे। मृतक के एक बेटा व दो बेटियां हैं।