गढ़वालचमोली चमोली में कीड़ाजड़ी के साथ युवक गिरफ्तार, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आठ लाख रुपये है इसकी कीमत By Uttarakhand News 24 - 01/08/2017 जोशीमठ- चमोली पुलिस ने जोशीमठ में एक युवक को आधा किलो कीड़ाजड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग आठ लाख रुपये आकिं जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।