रुद्रप्रयाग- केदारनाथ धाम व देवभूमी के अन्य धामों में यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को आस पास के व्यापारी जमकर लूट रहे है। प्रसाशन की लापरवाही के चलते यहा तीर्थयात्रियों से किसी भी सामान को खरीदने पर सीधे दोगुना रकम वसूल की जा रही है। यहा तक कि चाय भी 20 से 25 रुपये में दी जा रही है। जिस कारण उत्तराखण्ड सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों में नाराजगी है।
इस संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिंडियाल का कहना है कि प्रसाशन द्वारा समय समय पर इस संबंध में छापेमारी की जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वे रेटलिस्ट अवश्य लगाये। इसके बावजूद भी यदि कोई शिकायत मिलती हसि तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।