Kedarnath Dham: हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल- बाल सभी यात्री

उत्तराखंड में बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर को पायलट ने अपनी सूझबूझ से हादसा होने से बचा लिया। जहाँ केदारनाथ धाम में यात्रियों से भरे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

जानकारी के अनुसार क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया था। इसलिए पायलट ने सूझबूझ से हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई। वहीं हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंडिंग के बाद हेलिकॉप्तर में सवार सभी तीर्थ यात्रियों ने राहत भरी सांस ली। वहीं केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है।यहाँ अभी तक बीते 11 वर्षों में 10 हादसे हो चुके हैं। दूसरी तरफ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेलिपैड से 100 मीटर आगे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।

Previous articleDehradun: बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 यात्री थे सवार
Next articleWeather : गर्मीयों में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों का प्री-फेब्रिकेटिड वार्ड में होगा इलाज, दुरुस्त की जा रही व्यवस्था…