कांवड़ यात्रा में विभिन्न राज्यों से कांवड़िए उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रदेशवासी भी कांवड़ियों भोजन, हेल्थ कैम्प जैसी सुविधाएं मुहैया कराते है। लेकिन रविवार रात ऋषिकेश बाज़ार में स्थानीय लोगों और कांवड़ियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से मारपीट होने लगई। पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षो को शांत करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ कांवड़ियों ने एक दुकान में पहुंचकर दुकानदार से बत्तमीजी की, जिसके बाद आस पास के व्यापारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन कांवड़ियों ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ कांवड़ियों ने स्थानीय लोगों से मारपीट शुरू कर दी, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई।