गंगोत्री से कावड़ ले जा रहे कावड़ियों ने की मारपीट, प्रसाशन और जनता ने सिखाया सबक

गंगोत्री से डाक कावड़ ले जा रहे कावडियो की बाईक ऋषिकेश जा रहे ट्रक से टकरा गई जिससे गुस्साये कावडियो ने डण्डो से ट्रक ड्राइवर और उसके सहायक के साथ मार पीट कर ट्रक के शीशे तक फोड़ दिए । प्राप्त जानकारी के अनुसार कावड़िये फरीदाबाद के थे।

इसकी जानकारी मिलते ही पास ही के गाँव उनियाल गाँव के लोगो ने कण्डीसौड़ प्रशासन को फोन पर सूचना दी कि कावडिये कण्डक्टर को मार पीटकर बस मे उठा ले गये तभी आक्रोशित लोगो ने कण्डीसौड़ मार्ग जाम कर बस को रोक लिया तभी मौके पर पहुँचे तहसीलदार कण्डीसौड़ राजस्व उपनिरीक्षको के साथ मौके पर पहुँचे तथा तीन घायल वाईक सवार कावडियो को सी एच सी छाम अस्पताल ईलाज के लिए भेजा ।

बाद प्रशासन ने स्थानीय लोगो को समझा बुझा कर शान्त किया।

वही कावडियो के द्वारा गलती स्वीकार करने पर ट्रक मालिक व कावडियो मे समझौता कर लिया गया।

Previous articleसाइबर ठगी का पैसा ग्राहक को लौटाना बैंक की जिम्मेदारी- आरबीआई
Next articleपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, घर के बाहर घूमने निकले थे रावत