कोटद्वार। कोटद्वार नगर के निकट यूपी के जनपद बिजनौर में आने वाले दिल्ली फार्म के निकट एक पूर्व सैनिक पर हमला कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार विनोद सिंह के पुत्र विजय सिंह नेगी की ओर से दो दिसंबर को कोतवाली में तहरीर दी गई और बताया गया कि एक दिसंबर रात करीब आठ बजे उनके पिता कौड़िया चेक पोस्ट के समीप अपने होटल से पैदल घर की ओर दिल्ली फार्म आ रहे थे। जहा दिल्ली फार्म के समीप दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया व उनकी जेब में रखी दस हजार की नकदी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि लूट को अंजाम देने वाला एक आरोपी कौडिया में ही रह रहा था।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति बीएल रोड के निकट घूम रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया गया। लूट की घटना में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल, फरसा, और लूटी गई नकदी उसके पास से बरामद कर ली गयी।
जिसकी पहचान लालवाला थाना रायपुर जिला बिजनौर हाल निवासी कौड़िया जसविंदर उर्फ जस्सी पुत्र हरवंश सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोस्त हरिद्वार निवासी मंगल सिंह उर्फ मांगा पुत्र आत्मा सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद साथी मंगल सिंह को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया।