नियम न मानने वाले कावड़िये को मस्ती पड़ी भारी, हाईटेंसन तार से बुरी तरह झुलसा

हरिद्वार- धर्म के नाम पर दूसरों को परेशान करना व नियम कानून का उल्लंघन करना अक्सर कुछ लोगो को भारी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ यूपी के बागपत और गाजियाबाद निवासी दो कांवडियो के साथ हुआ। ये दोनों ही ट्रेन से जा रहे थे। पुलिस, रेलवे और यात्रियों के मना करने पर भी ये मेला स्पेशल ट्रेन की छत पर चढ गए और इस दौरान करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।

जिसके बाद दोनों को चिकित्सालय ले जाया गया।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सतीश पुत्र प्रकाश निवासी (लोनी) गाजियाबाद और रवि पुत्र राजेंद्र निवासी थाना बिनौली, बागपत गंगाजल लेकर हरिद्वार से वापस जा रहे थे। दोनों को पुलिस और यात्रियों ने ट्रेन की छत पर चढने से बार बार मना किया। लेकिन दोनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। दोनों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Previous articleकावड़ यात्रा की सुरक्षा जांचने सादे कपड़ों में साइकिल से पहुचे एसएसपी, लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
Next articleश्रीनगर मेडिकल कॉलेज ने प्रदेश को दिए 27 नए डॉक्टर