कोटद्वार में कर्ज में डूबी किसान की पत्नी ने की आत्महत्या

कोटद्वार। सनेह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लालपानी पल्ली कर्ज से दबी किसान की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मौके पर मिले सुसाइड नोट में महिला ने स्वयं पर कर्ज होने की बात कहते हुए पति से उक्त कर्ज को वापस लौटाने का भी अनुरोध किया।
मामला गुरुवार दोपहर का है। ग्राम लालपानी पल्ली निवासी पूरण सिंह दोपहर में खेतों में जुताई कर घर लौटा। जैसे ही वह कमरे में घुसा, घर में उनकी पत्नी आरती (27 वर्ष) का शव पंखे से बंधी रस्सी से झूल रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक
प्रदीप नेगी ने बताया कि आरती के जिंदा होने की आस में पूरण सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को जमीन पर उतार दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया कि मौके पर सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आरती ने बीमारी से त्रस्त होकर आत्महत्या करने की बात कही है। बताया कि सुसाइड नोट में महिला समूह से कर्ज लेने की बात कहते हुए अपने पति से उक्त कर्ज को चुकाने की गुजारिश भी की है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Previous articleअवैध जाति प्रमाणपत्र वालो की सरकारी नौकरी होगी खत्म
Next articleभाजपा नेताओं की गुलामी करने के लिए अधिकारी अपने कर्मचारियों को दे रहे लिखित आदेश