बद्रीनाथ। हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी पर तय की जाएगी। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंदिर समिति ने तैयारी पूरी कर दी है।
बदरीनाथ धाम में प्रतिवर्ष विजय दशमी को कपाट बंद करने की तिथि घोषित होती है। इसके लिए मुख्य पुजारी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में धर्माधिकारी व वेदपाठ दिन निकालते हैं, जिन्हें अंतिम रूप मुख्य पुजारी देते हैं। धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि सुबह आठ बजे से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद हर वर्ष की भांति कपाट बंद होने की तिथि निश्चित की जाएगी।