गंगा पूजन के साथ कांवड़ मेले का शुभारंभ, कावड़ियों की उमड़ी भीड़

हरिद्वार: श्रावण मास आज (4 जुलाई) मंगलवार से शुरू हो गया है। हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ कांवड़ मेले का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया और मेले के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। जिलाधिकारी और एसएसपी सहित शासन/प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर कांवड़ियों को पेयजल की बोतलें और फलाहार वितरित किए। इस दौरान श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी और गंगा अधिकारी मौजूद रहे। मेले के पहले दिन ही हरिद्वार में कावड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए लाखों शिवभक्त गंगा जल उठाने के लिए हर की पैड़ी पहुंचे।
Previous articleआतंक का पर्याय बना दूसरा बाघ हुआ कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
Next articleआप ने युवाओं के रोजगार को लेकर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना