रूद्रपुर। सितारगंज क्षेत्र के एक काश्तकार ने वीजीलेंस में शिकायत करी कि उससे क्षेत्र का कानूनगो संतोष कुमार श्रीवास्तव खतौनी में नाम चढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। अगर वो रिश्वत नहीं देगा तो उसका नाम खतौनी में चढ़ाने से इंकार करता है। उसकी इस शिकायत पर विजीलेंस ने मांगी गई रिश्वत वाले पैसे 2500 रुपये को कैमिकल पाउडर में लगाकर दिए। आज इन रुपयों को बतौर रिश्वत कानूनगों श्रीवास्तव ने जैसे ही लिए तभी विजीलेंस की टीम ने छापा मारकर उसके कब्जे से ढाई हजार रुपये बरामद कर लिए। विजीलेंस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक कानूनी प्रक्रिया जारी थी। विजीलेंस टीम एसपी अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में भेजी गई थी।