पौड़ी। पौड़ी जिले के अंतर्गत सतपुली के व्यासघाट के पास कनाडा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह व्यक्ति लंबे समय से सिल्सू में रहकर अपना ध्यान केंद्र चला रहा था।
मूलरूप से कनाडा के 63 वर्षीय लोथर साइफर पुत्र क्रूथ साइफर कुछ सालों से पौड़ी जिले के व्यासघाट के निकट ध्यान केंद्र चला रहा था। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक सूर्यप्रकाश भट्ट ने जानकारी दी कि बीती रात लोथर को ग्रामीण बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सतपुली लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेजा गया है। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि मौत के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही चल पायेगा।