अब कम लंबाई वाले पहाड़ के युवा भी होंगे सेना में भर्ती

देहरादून- यदि आप सेना में भर्ती होने चाहते है और आपकी लम्बाई कम है तो आपको निराश होने की जरूरत नही। दरअसल अब तक भारतीय सेना की भर्ती रैली में पहाड़ी क्षेत्रों से आवेदन वाले 20 प्रतिशत युवा लंबाई कम होने के कारण शारीरिक परीक्षण में बाहर हो जाते थे। वही रक्षा मंत्रालय द्वारा इसमे बदलाव करने के बाद पहाड़ के युवा अब 166 की बजाय 163 सेंटीमीटर हाइट पर भी भर्ती हो पायेंगे।

Previous articleउत्तराखण्ड में प्राइवेट यूनिवर्सिटी अब नही ले पाएंगी महंगी फीस, जाने और क्या क्या हुए बदलाव
Next articleरुड़की में कुख्यात के नाम से व्यापारी से वसूली करने वाला गिरफ्तार