पहाड़ में डॉक्टर के बिना ही चल रहे हॉस्पिटल

कल्जीखाल। विकासखंड मुख्यालय कल्जीखाल के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी चिकित्सक नहीं है। चिकित्सक न होने के चलते लाखों की लागत से
बना पीएचसी कल्जीखाल लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है।
पीएचसी कल्जीखाल लंबे समय से चिकित्सक विहीन चल रहा है। ग्रामीण सुरजीत पटवाल बताते है कि अस्पताल की दैनिक ओपीडी 60 से 70 के बीच है लेकिन चिकित्सक न होने के चलते मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब इस
संबंध में डीसीएमओ अजीत जौहरी से वार्ता की गयी तो उनका कहना था कि पूर्व में तैनात चिकित्सक कोर्स में सिलेक्शन के कारण अब उपलब्ध नहीं है, जल्द ही एपीएससी कल्जीखाल में चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी।

Previous articleभर्ती प्रशिक्षण शिविर हेतू मापदंड 17 को
Next article15 जून से नैनीताल के कैंची धाम में लगेगा मेला। देश- विदेश से श्रद्धालुओं का आना शुरू