पौड़ी जनपद में सभी जगह कल लगेगी लोक अदालत, आप भी ले सकते है लाभ। जानिए कैसे

पौड़ी। कल 9 सितम्बर को पौड़ी जनपद मुख्यालय सहित समस्त (कोटद्वार, सतपुली, लैंसडौन, धुमाकोट, यमकेश्वर,) दीवानी एवं राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत आयोजित की जा रही है।
आपको बता दे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित व न्यायालयों में अब तक न पहुंचे दोनो ही प्रकार के विवादों व मामलों को निस्तारित कराया जा सकता है। जिसमें फौजदारी, दीवानी वाद, वैवाहित, 138 एनआईएक्ट, सेवा संबंधी मामले, श्रम विवाद, राजस्व वाद, मोटर दुर्घटना, राजस्व वाद, बैंक वसूली, भूमि अधिगृहण मामले, सहित चैक बाउंस, बिजली-पानी, बैक वसूली आदि से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जायेगा। इस सम्बंध में पीएलवी डब्बल सिंह एवं मुकेश चन्द ने बताया कि 9 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से शुरू होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों का लाभ पाने के लिये उक्त तिथि से पूर्व अपना प्रार्थना पत्र जनपद न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के कार्यालय में या सम्बन्धित न्यायालय में स्वयं एवं अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।



Previous articleकोटद्वार में धार्मिक स्थल पर मिला मांस, फिर अचानक शांत हो गया सारा माहौल। जानिए कैसे
Next articleउत्तराखण्ड के इस शहर में एसडीएम कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया