200 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

कोटद्वार- मंगलवार की दोपहर कोतवाली की सीआईयू टीम ने 200 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध कच्ची शराब
में प्रयुक्त बाईक को भी पुलिस ने सीज कर दिया। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर प्रजापति नगर गाड़ीघाट पहुंची, इस दौरान दो युवक बाईक पर सवार होकर जा रहे थे। जिन पर शक होने पर जब टीम ने उन्हें
रोका तो उनके हाथ में दो चौपाहिया वाहनों की ट्यूब पाई गई, जिसमें 100-100 लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी। सीआईयू की टीम दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी।
पूछताछ में पुलिस को दोनों ने अपना नाम जिला बिजनौर उ0प्र0 बढ़ापुर निवासी परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, खिम सिंह पुत्र दर्शन सिंह बताया। टीम ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही प्रयुक्त बाईक को भी टीम ने सीज कर दिया है।

Previous articleसंस्कृति विभाग ने प्रेक्षाग्रह किया नगर पालिका के हवाले
Next articleभर्ती प्रशिक्षण शिविर हेतू मापदंड 17 को