कोटद्वार। अधिवक्ता सुशील रघुवंशी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बार एसोशियेशन द्वारा की जा रही हड़ताल को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व वन मंत्री हरक सिंह रावत के आश्वासन पर फिलहाल आगामी 14 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
मंगलवार को सिम्मलचौड स्थित न्यायालय परिसर में आयोजित अधिवक्ताओं की बैठक में बार एसोशिएसन कोटद्वार के अध्यक्ष अजय पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व वन मंत्री डॉॅ0 हरक सिंह रावत द्वारा बार एसोशिएसन को दिए गए आश्वासन में कहा गया कि, पुलिस अधिवक्ता सुशील रघुवंशी के हत्यारों को पकड़ने में यदि नाकाम रहती है तो हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जायेगी। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया की फिलहाल हड़ताल को आगामी 14 अक्टूबर तक स्थगित किया जायेगा। साथ ही ये भी कहा कि आगे की रणनीति 14 अक्टूबर के बाद बैठक करके तय की जायेगी।