कोटद्वार में ट्रैफिक पुलिस ने किया जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स का गठन, छात्रों को दिया प्रशिक्षण

अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार)- पौड़ी जनपद के ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल द्वारा आज शहर में गठित जूनियर ट्रैफिक फोर्स के गठन की कवायद में कोटद्वार कोतवाली स्थित यातायात कार्यालय में स्वेच्छा से आए 10 छात्रों को यातायात नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया। जहा इन छात्रों ने भविष्य में पुलिस के साथ यातायात संभालने का संकल्प भी लिया। इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने बताया कि ट्रैफिक की समस्या अचानक पैदा होने पर कई बार ट्रैफिक पुलिस वहां एकदम नही पहुच पाती, क्योकि ज्यादातर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती तिराहों, चौराहों व अन्य मुख्य मार्गो पर ही होती है। ऐसे में ये छात्र ट्रैफिक व्यवस्था बनाने में मददगार हो सकते है इसलिए इन्हें आज हमारे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि गाड़ी चलाते समय हैलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, समय समय पर ब्रेक, हॉर्न आदि जरूर चैक करते रहे जिससे चालक की व अन्य सवारियों की यात्रा सुरक्षित और सुखद हो सके।

Previous articleकोटद्वार में बम धमाके में जानवरों की मौत, दहशत का माहौल, हरिद्वार से बुलाई बम निरोधक दस्ता टीम
Next articleकीर्तिनगर में महिला का अधजला शव मिलने से छेत्र में सनसनी