कोटद्वार। कोटद्वार शहर की धड़कन कहे जाने वाले झंडाचौक पर जल्द ही सौ फिट ऊंचा तिरंगा लहराता नजर आयेगा। वॉल ऑफ काइंडनेस संस्था के सौजन्य और नगर पालिका के सहयोग से लगभग 7 लाख की लागत से लगने वाले इस तिरंगे का रविवार को विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। रविवार सुबह भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां शुरू होती, लेकिन कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच विरोध शुरु कर दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राकेश तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीश वर्मा ने लोगों को शांत किया। साथ ही झंडाचौक पर पर्याप्त फोर्स तैनात कर दी गई। इसके बाद भूमि पूजन का कार्य पंडित पीपी बलूनी, भगवती प्रसाद, रोशन नौडियाल ने विधि विधान से संपन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि राणा ने की। वही रश्मि राणा जिन्होंने देश आजाद होने के बाद से आजतक मालवीय उद्यान में हो रहे ध्वजारोहण कार्यक्रम को स्थगित कर, परम्परा को ही खत्म कर दिया था। हालांकि ज्यादातर लोगों में इस बात की नाराजगी भी देखने को मिली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जमनालाल बजाज पुरूस्कार से सम्मानित वयोवृद्ध सर्वोदयी मान सिंह रावत ने कहा कि तिरंगा इस देश की आन-बान-शान है। यह न कभी झुका है और न कभी झुकेगा। वॉल ऑफ काइंडनेस संस्था के अध्यक्ष मनोज नेगी ने भूमि पूजन में सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन व उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।