कोटद्वार के झंडाचौक पर 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की तैय्यारियाँ शुरु, 26 जनवरी को लहराएगा तिरंगा

कोटद्वार। उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बसे कोटद्वार नगर के नगर वासियों के दिलो की धड़कन कहे जाने वाले झंडाचौक पर आगामी 26 जनवरी से सौ फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिंरगा लहरायेगा। नगर निगम व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से इजाजत मिलने के बाद वाल ऑफ काइंडनेस संस्था ने इसके लिए खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया है। क्षेत्र में भी विशाल ध्वज लहराने से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है।नगर पालिका बोर्ड बैठक व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद गत वर्ष 19 नवंबर को झंडा लगाने के लिए पुलिस फोर्स की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया था। सामाजिक संस्था वॉल ऑफ काइंडनेस के संस्थापक मनोज नेगी ने बताया कि उनकी संस्था लम्बे समय से इस मुहिम में जुटी हुई थी और शुरूआती दौर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। इसके बाद नगर पालिका ने आगे आते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इसके लिए कार्य शुरू करवा दिया गया है और 26 जनवरी को झंडे का आरोहरण किया जाएगा। 



Previous articleकोटद्वार में नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की कड़ी नजर, कई वाहनों के किये चालान
Next articleधुमाकोट पुलिस ने किया दुर्घटना संभावित छेत्र को चिन्हित, लगाए साइन बोर्ड