नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच जाफरा पुलिस चौकी पर वसूली बन्द। वर्षो से चल रही नकली चौकी का कागजो में कही रिकॉर्ड नही

अवनीश अग्निहोत्री(कोटद्वार)- उत्तराखण्ड बॉर्डर पर स्तिथ यूपी के जनपद बिजनौर में तैनात नए एसपी ने हालही में कार्यभार संभाला है। जिसके बाद से जनपद में सभी जगह अपराधों पर लगाम तो लगी ही है साथ ही बिजनौर जनपद की सभी अवैध पुलिस चौकियों को भी तत्काल बन्द करा दिया गया। बिजनौर जनपद के एसपी प्रभाकर चौधरी ने एक बैठक के दौरान जब कोतवाल सहित सभी छोटे-बड़े अधिकारियों की तैनाती के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि कई उपनिरीक्षक (एसआई) व कॉन्स्टेबल अपने थाने व चौकियों में नही ड्यूटी कर ही नही रहे है। जिसके बाद उनके बारे में पता चला कि कई जगह ऐसी चौकियां भी खोली गई है जो कागजो में आजतक है ही नही। उन चौकियों को सिर्फ छोटी बड़ी-गाड़ियों से पैसे वसूलने के लिए ही खोला गया है। और ये सब पिछले कई सालों से चलता आ रहा है। एसपी के आदेश पर इस तरह चल रही सभी अवैध चौकियों को तुरंत बंद कर दिया गया जिसके बाद से सभी अवैध चौकियां बंद कर दी गयी। इस तरह की कुल 5 चौकियां जनपद भर में बंद हुई, जिसमे सबसे ज्यादा अवैध वसूली कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच जाफरा चौकी में हुआ करती थी।

Previous articleजल्द ही शाहरुख खान से इस केश में पूछताछ करेगी हरिद्वार पुलिस, कोर्ट में डाला प्रार्थना पत्र। ये है पूरा मामला
Next articleउत्तराखण्ड के 9 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर