देश के 23 रेलवे स्टेशन होंगे निजी कंपनियों के हाथों में

नई दिल्ली- भारत सरकार और रेल मंत्रालय ने देश के 23 रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनियों के हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है। जिसमे राजस्थान का उदयपुर व यूपी के दो प्रमुख रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल और इलाहाबाद जंक्शन भी शामिल है।

इसके लिए सरकार द्वारा 28 जून को ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया होनी है। जो भी कंपनी नीलामी में बोली लगाने की इच्छुक हैं वे रेलवे की वेबसाइट पर जाकर स्टेशनों की बोली लगा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार कानपुर रेलवे स्टेशन की कीमत 200 करोड़ रुपए और इलाहाबाद जंक्शन की 150 करोड़ रुपए रखी गई है। नीलामी के ठीक दो दिन बाद 30 जून को इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार इससे स्टेशन का विकास अंतरराष्ट्रीय मानको के अनुरूप होगा। स्टेशन की खाली जमीन पर थ्री स्टार होटल, मॉल और मनोरंजन के साधन की सुविधाये दी जाएंगी। इसके लिए कंपनी पुरानी स्टेशन बिल्डिंग मे कोई निर्माण नही कर सकेगी, और सबसे अहम बात यह कि यह सब काम टेंडर लेने वाली निजी कंपनी खुद कराएगी, ये सभी स्टेशन 45 वर्षो की लीज पर दिए जाएंगे। हालांकि इस प्रक्रिया को शुरू होने में थोड़ा समय भी लगेगा।

इस प्रक्रिया को शुरू करने से पूर्व रेलवे अपनी सभी तैयारिया करने में जुट चुका है इसके लिए रेल मंत्रालय कांट्रेक्ट बेस पर स्टेशन फैसिलिटेशन मैनेजरों की नियुक्ति कर रहा है। ये स्टेशन का विकास, पुनर्निर्माण व कामर्शियल डेवलपमेट करेगे।

Previous articleऋषिकेश में भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ दो गिरफ्तार, दिल्ली, हरियाणा,यूपी और उत्तराखण्ड में करते है नशा सप्लाई
Next article16 जून को बंद रह सकते है कई पेट्रोल पंप