पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को भारतीय सैनिकों ने उतारा मौत के घाट

देहरादून: जिला कुपवाड़ा में पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए तीन आतंकवादियों को सेना ने एक मुठभेड़ के दौरान धनासाही कर दिया। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की| ये आतंकी पाकिस्तान से हथियारों का प्रशिक्षण लेकर कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी लाने के लिए आए थे।

कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे गांव जुमागुंड में पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को सेना ने एक मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। कश्मीर में दो दिनों में हुई मुठभेड़ों में पाकिस्तान के छह आतंकी मारे जा चुके हैं। बुधवार को बारामुला मुठभेड़ में मारे गए तीनों पाकिस्तानी आतंकीयों का संबंध जैश-ए-मोहम्म्द से बताया जा रहा हैं। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी बलिदान हुआ था।

मारे गए आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है परंतु मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि घुसपैठ के तुरंत बाद इन आतंकियों को मारा जाना बड़ी सफलता है। उन्होंने सेना व पुलिस को इसकी बधाई भी दी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये आतंकी रात को नियंत्रण रेखा से सटे जुमागुंड गांव से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर आए थे। गांव के कुछ लोगों ने जब गांव के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी बिना समय गवाएं सेना के जवानों के साथ आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। एक जगह आतंकवादियों व सुरक्षाबलों का आमना सामना हुआ जिसके बाद दोनों के बिच गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को हथियार डालने के लिए कहा परंतु उन्होंने गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा।

इस बीच सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों की घेराबंदी कर एक के बाद एक तीनों को मार गिराया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ये आतंकी पाकिस्तान से हथियारों का प्रशिक्षण लेकर कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी लाने के लिए आए थे। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि तीनों आतंकियों की पहचान की जा रही है।

आपको बता दें कि गत बुधवार को श्रीनगर में आत्मघाती हमला करने जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग के पास करीरी क्षेत्र में 15 मिनट तक चली मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे। इस दौरान पुलिस का एक जवान भी बलिदानी हो गया। सूत्रों के अनुसार, मठभेड़ के दौरान आतंकियों का एक साथी भाग निकला है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Previous articleजांच एजेंसियों को नही करना चाहिये अपनी शक्तियों का दुरुपयोग: डिप्टी सीएम अजित पवार
Next articleसरकार का प्रयास चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को न हो किसी भी प्रकार की परेशानी: प्रेमचन्द अग्रवाल