Indian Navy SSC Officer Recruitment 2026: नौसेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, 260 पदों पर शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती शुरू

भारतीय नौसेना में अधिकारी बनने का अवसर, 260 पदों पर SSC भर्ती अधिसूचना जारी

Indian Navy SSC Officer Recruitment 2026:
भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत वर्ष 2026 के लिए 260 अधिकारी पदों पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती इंजीनियरिंग, विज्ञान, वाणिज्य और प्रबंधन पृष्ठभूमि वाले युवाओं के लिए नौसेना में शामिल होकर देश सेवा करने का एक बेहतरीन अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant) के पद पर नियुक्त किया जाएगा और उन्हें आकर्षक वेतन व भत्ते प्रदान किए जाएंगे।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अधिकांश शाखाओं में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि सबमरीन टेक्निकल शाखा केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई है।


इंडियन नेवी SSC भर्ती: आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

भारतीय नौसेना एसएससी ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 24 जनवरी 2026

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2026

  • प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ: जनवरी 2027

उम्मीदवार केवल भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे।


किन शाखाओं में होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 260 पद विभिन्न शाखाओं और कैडर में भरे जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—

  • कार्यकारी शाखा (Executive Branch)

  • पायलट (Pilot)

  • नौसैनिक वायु संचालन अधिकारी (Naval Air Operations Officer)

  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)

  • लॉजिस्टिक्स शाखा

  • शिक्षा शाखा (Education)

  • इंजीनियरिंग शाखा

  • इलेक्ट्रिकल शाखा

  • सबमरीन टेक्निकल शाखा


शैक्षणिक योग्यता

एसएससी ऑफिसर भर्ती 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता शाखा के अनुसार निर्धारित की गई है। सामान्य तौर पर उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से निम्न योग्यताएं होनी चाहिए—

  • BE/B.Tech में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक

  • कुछ शाखाओं के लिए B.Sc, B.Com, M.Sc, M.A, MBA, MCA भी मान्य

  • कक्षा 10वीं और 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक

  • 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य


आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा पद और शाखा के अनुसार तय की गई है। सामान्य रूप से उम्मीदवार का जन्म—

  • 2 जनवरी 2002 से 1 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए।

हालांकि पायलट, एटीसी और शिक्षा शाखा के लिए आयु सीमा के नियम अलग हैं, जिनका विवरण विस्तृत अधिसूचना में दिया गया है।


वेतन और भत्ते

भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी को शानदार वेतन पैकेज और कई सुविधाएं मिलती हैं।

  • सब लेफ्टिनेंट पद पर कुल वेतन: लगभग 1,25,000 रुपये प्रति माह

  • पायलट और नौसैनिक वायु संचालन अधिकारी: 31,250 रुपये प्रतिमाह फ्लाइंग भत्ता

  • सबमरीन शाखा: विशेष सबमरीन भत्ता (Submarine Allowance)

इसके अलावा आवास, चिकित्सा, यात्रा और अन्य सैन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।


चयन प्रक्रिया

इंडियन नेवी SSC ऑफिसर भर्ती की चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी।

  1. शॉर्टलिस्टिंग: शैक्षणिक अंकों के आधार पर

  2. SSB इंटरव्यू: सेवा चयन बोर्ड द्वारा

  3. चिकित्सीय परीक्षण (Medical Examination)

  4. अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र (NCC ‘C’ Certificate) धारकों को शॉर्टलिस्टिंग में विशेष वरीयता दी जाएगी।


आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। आवेदन के दौरान—

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • पहचान पत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

अपलोड करना अनिवार्य होगा। एक बार आवेदन जमा हो जाने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।


भारतीय नौसेना की यह SSC भर्ती युवाओं के लिए न सिर्फ एक प्रतिष्ठित करियर विकल्प है, बल्कि देश सेवा और रोमांचक जीवनशैली का भी अवसर प्रदान करती है।

Previous articleउत्तराखंड में पीएम मोदी द्वारा शिलान्यासित परियोजनाओं की समीक्षा, 18 योजनाएं पूरी, 73 पर तेजी से काम जारी
Next articleन्यायिक सेवा परीक्षा के नियमों पर सुप्रीम कोर्ट का मंथन, तीन साल की वकालत अनिवार्यता पर हाई कोर्ट और लॉ यूनिवर्सिटीज से मांगी राय