दसवीं पास युवाओ के लिए भारतीय सेना में भर्ती

भारतीय सेना में 10वीं(हाई स्कूल) पास युवाओ के लिए भर्ती निकाली गई है।

जिसमे आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष है

आवेदन 4 पदों के लिए मांगा गया है एलडीसी/ बढ़ई/ पेंटर और लैस्‍कर।

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है अथवा 12वीं पास और आईटीआई प्रमाणपत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 अगस्त, 2017 है।

इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी को इस पते पर the Commandant CMP Centre and School, Neelasandra Lines, Bangalore–560025 भेजें।

इन पदों के किये वेतनमान 65000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है।

आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता है
www.indianarmy.nic.in
ये समस्त जानकारी विज्ञापन पर आधारित है।

Previous articleकोटद्वार में मुह छुपाकर घर से बाहर निकलने को मजबूर भाजपा कार्यकर्ता, जनता ने मांगा वोट के बदले विकास कार्यो का हिसाब
Next articleकावड़िये पर गोली चलाने वाले आईटीबीपी के जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज