भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा। बर्मिंघम में चैंपियन्स ट्राफी मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से 124 रन से हराया। भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के खिलाफ अब रिकार्ड 15 मैच, 13 जीत और दो हार हो गया है। विश्व कप (50 ओवर) में भारत ने पाकिस्तान को अब तक सभी छह मैचों में हराया है। विश्व टी20 चैंपियनशिप में भी भारत ने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की। इनमें एक मैच टाई छूटने के कारण बाल आउट तक गया था जिसे भारत ने जीता था। चैंपियन्स ट्राफी में रिकार्ड चार मैचों में अब 2—2 से बराबरी पर आ गया है। जयहिंद।
—- धर्मेन्द्र पंत – ghaseri.blogspot