उत्तराखण्ड: नेपाल सीमा पर लाखों का विदेशी माल पकड़ा, एक गिरफ्तार चार लोग फरार

उत्तराखण्ड के खटीमा- नेपाल सीमा पर तस्करी थमने का नाम नही ले रही। मंगलवार रात गश्त के दौरान एसएसबी जवानों ने एक तस्कर को दबोच लिया।

एसएसबी कार्यवाहक कमांडेंट संजीव तिवारी के निर्देशन में नारायणनगर ई कंपनी के जवान मंगलवार रात सीमा पर गश्त कर पर थे। इसी बीच पिलर संख्या 799/14 मटियानी घाट के पास जब जवान पहुंचे तो उन्हें नेपाल की ओर से बाइक आने की आवाज सुनाई दी। इसे देखकर जवानों ने तुरंत उनकी घेराबंदी कर दी। इसी दौरान जब बाइक सवार लोग नजदीक पहुंचे तो जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। जिसमें खिलड़िया निवासी करन को पकड़ लिया गया जबकि उसके चार साथी बाइक छोड़ भाग निकले। बाइकों की तलाशी लेने पर उसमें लोरेल शैंपू के 46 पीस, डव साबुन 288, डव क्रीम 440 पीस के अलावा नेपाल निर्मित खुकरी ब्रांड सिगरेट के 1900 पीस बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने जवानों को बताया कि उक्त सामान को वह नेपाल से भारत लेकर आ रहे थे। एसएसबी ने पांच बाइक समेत सारे सामान व युवक को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।
इस संबंध में एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सतपाल ने बताया कि बरामद माल की कीमत लाखों में आंकी गई है। टीम में सोनमारिनचिन, रामाशीष यादव, राजकुमार मंडल, शिवकुमार, त्रिभुवन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

Previous articleउत्तराखण्ड की बेटी कुहू का बीएआई में चयन,अमेरिका में करेंगी शानदार प्रदर्शन
Next articleरोज सेना के जवानों को खाना बनाकर देता है ये मुस्लिम परिवार, सेना को मानते है अल्लाह से बढ़कर