देश की पहली बेटी जो कनाडा में बनी जज

नई दिल्ली- देश में पंजाब एक राज्य है जिसके लोग कई देशों में बसे है यहा तक कि कुछ देशों की सेना तक मे पंजाबी सैनिक है ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है। वही अब पंजाब की रहने वाली एक बेटी ने कनाडा में जज बनकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जिनका नाम है पलबिंदर कौर शेरगिल।

पंजाब के जालंधर में पैदा हुईं पलविंदर कौर शेरगिल कनाडा के न्यू वेस्टमिंस्टर स्थित सुप्रीम कोर्ट ऑफ ब्रिटिश  कोलंबिया की पहली महिला सिख जज बनीं हैं जो पगड़ीधारी है जो आज भी अंग्रेजी भाषा के साथ पंजाबी भाषा का पूरा ज्ञान रखती है। कनाडा के विधि मंत्री और अटॉर्नी जनरल जोडी विल्सन ने पलबिंदर की नियुक्ति की घोषणा की। वह अब तक कनाडा में मानवाधिकार संबंधी मामलों की वकालत कर रही थीं और शेरगिल एंड कंपनी के नाम से अपना लॉ फर्म चला रही थीं।
जस्टिस शेरगिल पंजाब के जालंधर जिले के रूरका कलां गांव में पैदा हुई थीं। पलबिंदर के पिता ज्ञान सिंह रिटायर्ड नेवी अफसर हैं। पलबिंदर की शादी शहीद भगत सिंह नगर जिले के गांव जगतपुर में हुई है। उनके पति अमृतपाल सिंह शेरगिल पेशे से डॉक्टर हैं। वे पति, बेटी और दो जुड़वां बेटों के साथ रहती हैं। 1965 में चार साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कनाडा चली गईं थी।

पलबिंदर ने यूनिवर्सिटी ऑफ सक्सेचवान से लॉ की डिग्री ली। कनाडा में सिख समुदाय के कई मामलों में वह अदालत में पैरवी कर चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले पलबिंदर अपनी लॉ फर्म शेरगिल एंड कंपनी, ट्रायल लॉयर्स में बतौर वकील काम करती थीं।

Previous articleयूपी में 23 जेल अधीक्षकों के हुए तबादले
Next articleपतंजलि के शहद और बिस्कुट के सेम्पल फिर से फेल