IND vs SA Live Score: बुमराह की दोहरी सफलता से हिला दक्षिण अफ्रीका, 62/2 पर मेहमान टीम लड़खड़ाई

कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में शुरू हो गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में मजबूत शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती सत्र में दमदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को झटके दिए।


बुमराह का जलवा—पहले रिकेल्टन, फिर मार्करम आउट

दक्षिण अफ्रीका की पारी अच्छी शुरुआत के बावजूद डगमगा गई। टीम का पहला विकेट 57 के स्कोर पर तब गिरा जब जसप्रीत बुमराह ने रेयान रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
रिकेल्टन ने 22 गेंदों में 23 रन बनाए।

इसके तुरंत बाद बुमराह ने अपने घातक स्पैल को जारी रखते हुए कप्तान एडेन मार्करम को भी पवेलियन भेज दिया। मार्करम 26 रन बनाकर आउट हुए।
62 के स्कोर पर दूसरा झटका लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका दबाव में नजर आने लगी।


तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ाई अफ्रीकी टीम

मार्करम और रिकेल्टन ने शुरुआती आठ ओवरों में बिना विकेट गंवाए 40 रन जोड़कर टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई थी।
लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लय पकड़ते ही रनगति रोकते हुए अफ्रीका की शुरुआती बढ़त को समाप्त कर दिया।

बुमराह ने नई गेंद से शानदार नियंत्रण दिखाया, जबकि मोहम्मद सिराज ने दूसरे छोर से लगातार दबाव बनाया।

फिलहाल तेंबा बावुमा की टीम संभलने की कोशिश कर रही है, जबकि भारत मैच पर पकड़ मजबूत कर चुका है।


भारत आज उतरा चार स्पिनरों के साथ

कप्तान शुभमन गिल ने टॉस हारने के बावजूद अपनी रणनीति स्पष्ट रखी है। भारतीय टीम इस मैच में चार स्पिनरों के साथ उतरी है—

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • वॉशिंगटन सुंदर

  • कुलदीप यादव

तीनों ऑलराउंडर—जडेजा, अक्षर और सुंदर—टीम को लोअर ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाजी विकल्प भी दे रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं।

सुंदर को बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर तक भेजे जाने की संभावना है।


मैच में बड़े बदलाव—ऋषभ पंत की वापसी

भारत की प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव किए गए:

  • ऋषभ पंत की वापसी—नीतीश रेड्डी की जगह

  • अक्षर पटेल की एंट्री

कई महीनों बाद चोट से उबरकर पंत का लौटना टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
वहीं, ध्रुव जुरेल भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका में टीम का हिस्सा हैं।


दक्षिण अफ्रीका बिना रबाडा के उतरा मैदान में

दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाजी के स्तंभ कगिसो रबाडा इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं
उनकी जगह कॉर्बिन बॉश प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं।

मेहमान टीम तीन स्पिनरों—केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी—के साथ मैदान में उतरी है।
तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कहा कि पिच सूखी है और शुरुआती सत्र बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगा।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका

एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी।


पहले दिन के शुरुआती सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावशाली शुरुआत की है। अब देखना यह होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका दबाव से उबर पाता है या भारत मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लेता है।

Previous articleउत्तराखंड: 25 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 12 दिन और चलेगी चारधाम यात्रा