उत्तराखंड में मतदाताओं ने किस दल के हाथों में सौंपी सत्ता की बागडोर,24 घंटे में होगा खुलासा

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर विभिन्न एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल के अनुमानों ने भ्रम की स्तिथि पैदा कर दी है| जिसे टूटने में 24 घंटे और इंतजार करना होगा। 10 मार्च को मतगणना के बाद खुलासा हो जाएगा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्तराखंड में सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में सौंपी है।

यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर से लेकर उत्तराखंड तक सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि किस दल की सरकार बनने की संभावना है। कुछ एजेंसियों के अनुमानों में तो इतना अधिक अंतर है कि कोई भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जता रहा है तो कोई कांग्रेस की सरकार बना रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तो यहां तक कहना है कि 10 मार्च को चुनाव के जो परिणाम आएंगे, उसमें भाजपा एग्जिट पोल के अनुमानों से भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि एग्जिट पोल के अनुमानों से पार्टी के इस दावे पर मुहर लगा दी है।

Previous articleप्रदेश में अभी तक मतगणना केन्द्रों में पहुंचे 39343 सर्विस पोस्टल बैलेट
Next articleजिलाधिकारी ने दिए निर्देश, मतगणना के दिन नहीं खुलेंगी शराब की दुकाने