नवीन सुबह साढ़े आठ बजे के आस पास खाना लेने पास के मॉल में गये थे जहाँ रूसी सैना के मिसाइल अटैक से उनकी मृत्यु हो गयी।
नवीन कर्नाटक के रहने वाले थे और यूक्रेन के कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवीन की मृत्यु पर गहरा दुःख जताया है उन्होंने नवीन के परिवार वालों से भी बात की।
वहीं दूसरी ओर नवीन की दुखद मृत्यु के बाद उनके पिता का भी बयान आया है जिसमे उन्होंने मंहगी शिक्षा के चलते विदेश में पढ़ाई का रुख करने की बात को आधार बना कर इस व्यवस्था में सुधार की अपील की है+
Karnatak के स्टूडेंट की युक्रेन में हुई मौत के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत ने केंद्र सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को पूरे मामले में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि
हजारों लोग अभी भी युक्रेन और दूसरे देशों के बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। लेकिन सरकार सिर्फ लाने की बात ही कर रही है, जबकि उनके पास अभी तक इस बात के भी सटीक आंकड़े नही है कि अब तक कितने लोग वहाँ फंसे हुए हैं।
यूक्रेन में अभी तक उत्तराखण्ड के 282 लोगों के फँसे हुए होने की सूचना है जिसमे से 37 लोगों की सुरक्षित वतन वापसी हो।चुकी है , प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि फँसे हुए लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को उनके परिवार
वालों से निरंतर सम्पर्क बनाये रखने के आदेश दिए गए है इसके अलावा समय सटीक सूचना के आदान प्रदान हेतु परिवार के सदस्यों को जोड़ते हुए अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाये गये है।
राज्य सरकार निरन्तर विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के सम्पर्क में हैं और फँसे हुए लोगोँ की वतन वापसी की कोशिशों में निरन्तर तेजी लाई जा रही है।