दुष्कर्म व हत्या जैसे संगीन मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम को दी Z + सुरक्षा । फरलो पर जेल से बहार आया डेरा प्रमुख।

हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जेड – प्लस क्षेणी की सुरक्षा दी है । गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम दुष्कर्म व हत्या जैसे संगीन मामले में दोषी पाये जाने के बाद से ही सजा काट रहे हैं । एक रिपोर्ट के आधार पर माना जा रहा है कि जेल से रिहा होने के बाद गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ताओं से जान का खतरा है। इसके चलते प्रदेश सरकार ने जेल से फरलो पर रिहाई के बाद राम रहीम को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है ।

इधर पंजाब के समाना से निर्दलीय उम्मीदवार परमजीत सिंह सोहाली ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सोहाली ने कहा कि राम रहीम का पंजाब की कई सीटों पर गहरा प्रभाव है और ऐसे में उसकी फरलो से पंजाब में शांति भंग हो सकती है तथा चुनाव की निष्पक्षता भी प्रभावित होगी। दुष्कर्म व हत्या जैसे संगीन मामले में दोषी होने के चलते हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स अधिनियम के तहत उसे फरलो का अधिकार नहीं है।

Previous articleदून अस्पताल में फिर से शुरू हुई एमआरआई जांच, मरीजों को मिली राहत
Next articleपूर्व सीएम हरीश रावत के पोस्टल बैलट मैं धांधली का आरोप