Hyderabad Airport Threat: लगातार तीसरे दिन बम की धमकी के ईमेल, लंदन और कुवैत से आ रही फ्लाइट्स सुरक्षित लैंड

Hyderabad Airport Threat: लगातार तीसरे दिन बम की धमकी के ईमेल, लंदन और कुवैत से आ रही फ्लाइट्स सुरक्षित लैंड

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) पर पिछले तीन दिनों से लगातार बम की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, कस्टमर सपोर्ट ईमेल आईडी पर अज्ञात स्रोतों से लगातार धमकी भरे ईमेल भेजे जा रहे हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने का दावा किया जा रहा है।

लंदन से आ रही BA277 फ्लाइट को मिली धमकी

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि 6 दिसंबर की सुबह लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA277 को बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ।
विमान ने सुबह 5:25 बजे हैदराबाद में सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर सुरक्षा एजेंसियों ने विस्तृत जांच की। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

कुवैत-हैदराबाद फ्लाइट KU373 को भी धमकी

इसी ईमेल में कुवैत से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट KU373 में भी बम होने की बात कही गई। सूचना मिलते ही फ्लाइट ने कुवैत में ही आपात लैंडिंग (Emergency Landing) की। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर विमान की तलाशी ली गई, लेकिन यहां भी धमकी झूठी निकली।

5 दिसंबर को भी मिली थी धमकी

अधिकारियों ने बताया कि यह सिलसिला 4 दिसंबर से जारी है।
5 दिसंबर को एयरपोर्ट की सपोर्ट आईडी पर एक ईमेल आया था, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट AI2879 में बम होने की बात कही गई थी। यह विमान दिल्ली से हैदराबाद आ रहा था।
रात 8:45 बजे फ्लाइट को RGIA पर सुरक्षित उतारकर जांच की गई, जहां कोई बम नहीं मिला।

जांच एजेंसियां सतर्क, साइबर सेल जांच में जुटी

लगातार मिल रही धमकियों के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन, CISF और साइबर टीम सक्रिय हैं। साइबर विशेषज्ञ ईमेल भेजने वाले की पहचान पता लगाने में जुटे हैं। फिलहाल सभी धमकियों को फर्जी मानते हुए भी सुरक्षा एजेंसियां उच्च सतर्कता (High Alert) पर हैं।

Previous articleForest Fires: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जंगल की आग पर विशेषज्ञों से मांगा सुझाव, 10 दिसंबर को अगली सुनवाई