दहेज़ में बाइक न मिलने पर पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक

देहरादून: देश में तीन तलाक कानून बनने के बाद भी तलाक के कई मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी क्रम में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पति ने दहेज में बाइक नहीं देने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। वहीं पीड़िता का आरोप है कि सास ससुर भी लगातार धमकी देते रहे कि जब तक दहेज में बाइक नहीं मिलेगी तब तक बच्चा पैदा नहीं होने देंगे। गर्भवती होने पर गर्भपात के लिए भी दबाव बनाया। साथ ही देवर भी उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। हालाँकि पुलिस ने पति समेत छह आरोपितों पर तीन तलाक समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बता दे कि बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए एक महिला ने बताया कि 14 मई 2021 को उसका निकाह बनभूलपुरा निवासी ताज मस्जिद नई बस्ती निवासी अब्दुल कादिर के साथ हुआ था। उसके स्वजनों ने हैंसियत के अनुसार दान-दहेज दिया। लेकिन उससे ससुराली खुश नहीं थे। पति व ससुराली दहेज में बाइक देने का दबाव बनाने लगे। दहेज नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया गया। वह अलग मकान लेकर रहने लगी। लेकिन वहां भी बाद में पति व ससुरालियों ने आना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई तो सास-ससुर ने गर्भपात कराने का दबाव बनाया और धमकी दी जब तक बाइक नहीं देंगे बच्चा नहीं होने देंगे।

वहीं बीती 23 फरवरी को उसका पति कमरे में आया और खाना खाते समय हंगामा कर दिया। इसी बीच सास-ससुर भी वहां आ गए और तीन तलाक देने का दबाव बनाया। जिसके बाद पति ने उसे तीन तलाक बोल दिया। वही पीड़िता का आरोप है कि देवर उससे अश्लील हरकत करता था तो पति देवर का पक्ष लेता था। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में महिला के पति अब्दुल कादिर, ससुर मो. यासीन, सास मुसईयादा, देवर सादिक, ननद सोफिया व साबिया पर तीन तलाक, छेड़छाड़, मारपीट व गालीगलौज का मुकदमा दर्ज किया है।

Previous articleहल्द्वानी में अपात्र के वोट डालने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
Next articleपैट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन में शहीद हुआ जवान, शुक्रवार को घर पहुंचा पार्थिव शरीर