अनमैरिड कपल को कानूनी रूप से होटल में ठहरने का पूरा अधिकार, बस ये बात रक्खे ध्यान

अवनीश अग्निहोत्री- कानूनी रूप से हमारे देश मे अविवाहित जोड़े कई तरह के अधिकार मिले हुए हैं। लेकिन ज्यादातर लोगों को इन अधिकारों की जानकारी नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें कई बार परेशानी झेलनी पड़ती है। आम तौर पर सबसे ज्यादा डर होटल में किसी अनमैरिड कपल के एक रुम में ठहरने में रहता है, की कही हमे एक साथ रुकने में कानूनी रूप से कोई परेशानी तो नही होगी, कही पुलिस हमे परेशान तो नही करेगी।तो हम आपको बता दे कि आपको साथ ठहरने से कोई कानून नही रोकता फिर भी अगर पुलिस आपसे पूछताछ करे, तो आपको डरने की जरुरत नहीं है। आप खुद को मिले अधिकार के तहत पुलिस वाले से बात कर सकते हैं, आइये आपको बताते हैं कि अनमैरिड कपल को क्या अधिकार हैं।दरअसल जागरुकता या फिर शर्म की वजह से लोग इसे जानने की कोशिश भी नहीं करते हैं। अनमैरिड महिला और पुरुष होटल के एक कमरे में आराम से रुक सकते हैं, होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार ऐसा कोई लॉ नहीं है, जो किसी बालिग लड़के और लड़की को किसी होटल में कमरा बुक करने से रोके। इसके लिए नियम है कि लड़का और लड़की दोनों बालिग होने चाहिये, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से उनके पास कोई पहचान पत्र अवश्य होना चाहिये, जिसके बाद उन्हें आराम से होटल में कमरा मिल सकता है। कई बार शिकायत मिलती है कि होटलों में पुलिस ब्लैकमेलिंग या सुरक्षा की दृष्टि से पूछताछ करती है, तो ऐसे समय मे डरने की बिल्कुल जरूरत नही। पुलिस को आईडी प्रूफ दिखाए जिससे आपके बालिग होने का प्रमाण मिल सके।

Previous articleदेहरादून में एटीएम लूटने और गार्ड को घायल करने वाले अपराधी को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार
Next articleलालढांग के सरकारी अस्पताल में प्रसूता की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन