कोटद्वार में बाल मजदूरी कराने वाले होटलों पर हुई छापेमारी। श्रम विभाग व बल संरक्षण आयोग ने की छापेमारी

कोटद्वार- कोटद्वार में श्रम विभाग व बाल संरक्षण आयोग ने की होटलों में छापेमारी। अलग-अलग होटलों में 5 नाबालिक काम करते हुए पाए गए, जिसके बाद होटल मालिको का चालान कर दिया गया। सहायक श्रमायुक्त के.के गुप्ता व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शैलेन्द्र करगेती ने की छापेमारी। मौके पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मनीष भट्ट व पुलिस टीम भी मौजूद रही।

Previous articleकोटद्वार के मशहूर व्यापारी के अपनो ने ही कर डाली कार चोरी। पुलिस ने की कार बरामद
Next articleकोटद्वार में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त। 8 चोरियों में एक का खुलासा। कोटद्वार व भावर में लगातार जारी है चोरियों का सिलसिला