कोटद्वार का युवक हुआ हनीट्रैप का शिकार, पैसे न देने पर 5 माह से है जेल में। उत्तराखण्ड में अब तक 4 केस आये सामने

देहरादून- सोशल मीडिया से जुड़े अपराध की दुनिया मे छोटे शहर भी पीछे नही रह गए। अब तक आपने हनीट्रैप से जुड़े केस बड़े बड़े शहरों में ही सुने होंगे, पर इसके शिकार अब उत्तराखण्ड के युवा भी हो रहे है और ये गैंग उत्तराखण्ड में भी सक्रिय हो चुका है। जिसमे खूबसूरत लडकिया पहले बड़े-बड़े घरो के पैसे वाले लड़को से दोस्ती करती है अश्लील बातें, मेसेज करती है फिर इसकी रिकॉर्डिंग या वीडियो बनाकर लड़को को ब्लैकमेल करती है और पैसे की मांग करती है। ऐसा न करने पर पुलिस में शिकायत करने या घरवालों को बताने की धमकी देती है। आपको बता दे कि उत्तराखण्ड में भी हनी ट्रैप गैंग तेजी से सक्रिय होता जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य के दो जिलों में ये गैंग अब तक चार युवाओं को शिकार बना चुका है। गैंग में फंसा एक युवक उनकी मुंह मांगी रकम नहीं चुका पाया तो लड़की ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया। राज्य में अब तक शिकार कई परिवार गैंग से दहशत में आ चुके हैं।
पौड़ी जनपद के कोटद्वार की निवासी एक महिला ने बुधवार को इस गैंग का खुलासा डीआईजी पुष्पक ज्योति के सामने किया। और बताया कि गैंग में शामिल खूबसूरत दिखने वाली युवती अच्छे परिवार के युवाओं से सोशल साइटों के जरिए जुड़ती हैं। फिर अवैध संबंध बनाकर चुपके से इसकी रिकार्ड कर लेती है। इसके बाद युवती शुरुआत में शादी का दबाव बनाकर युवक के परिवार तक पहुंचती है। लड़के के परिवार से मिलते ही लड़के से बातचीत करने वाली युवती के गैंग से जुड़े लोग फोन पर ब्लैकमेल कर रकम मांगनी शुरू कर देते हैं। महिला ने डीआईजी को पूरी कहानी सुनाते हुए बताया कि उनके बेटे को उक्त गैंग से जुड़ी युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया। युवक के झांसे में आने के बाद गैंग से जुड़े लोगों ने पहले 35 लाख, फिर 25 लाख और बाद में 15 लाख रुपये की डिमांड की। और जब वह नहीं दे पाए तो उनके बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।महिला ने बताया कि उनका 25 साल का बेटा हनीट्रैप गैंग की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ है जो पिछले पांच महीने से जेल में बंद है। जबकि इसके बाद उक्त गैंग उत्तराखण्ड के अन्य स्थानों सोनप्रयाग, जौलीग्रांट और ऋषिकेश क्षेत्र में भी युवको को अपने जाल में फंसा चुका है। महिला के साथ आए युवक ने बताया कि उक्त पीड़ितों में एक परिवार अभी खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है। जबकि गैंग के जाल में फंसे दो अन्य पीड़ित परिवार भी खुद को बचाने में लगे हैं। सोनप्रयाग निवासी युवक के परिवार का मामला भी फिलहाल पुलिस के पास पहुंच चुका है। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि हनी ट्रैप गैंग की शिकायत कोटद्वार निवासी एक परिवार ने की है। जिस पर एसपी पौड़ी को शीघ्र जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं, साथ ही कहा कि ये मामला काफी गंभीर है। और इसमें दोषी पाए जाने वालों को किसी हाल में बख्सा नहीं जाएगा।दूसरी तरफ रायवाला क्षेत्र में इस गैंग से पीड़ित युवक के परिवार की एक महिला ने डीआईजी को बताया कि गैंग से जुड़ी युवती दून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि गैंग में युवती के साथ उसकी कथित बहन, जीजा और मां भी जुड़ी हैं। महिला ने डीआईजी को उक्त गैंग की फोन पर ब्लैक मेलिंग के लिए दी गई धमकी की रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराने की बात कही। पुलिस बार बार सभी से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान लड़के या लड़की से ज्यादा बातचीत न करे ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए सावधान रहें सुरक्षित रहे।

Previous articleयमकेश्वर के पौखाल क्षेत्र की पहली आईएएस बनी सोनाक्षी। बचपन से है कान से दिव्यांग, पर कभी हिम्मत नही हारी और मंजिल तक पहुची
Next articleकोटद्वार में बुद्धपार्क के निकट गुलदार ने कुत्ते को बनाया शिकार, देर रात की घटना