छात्रसंघ चुनाव को लेकर गढ़वाल वी.वी प्रसाशन ने शुरू की तैय्यारियाँ

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11 जुलाई से शुरू हो रहे नये शिक्षासत्र में विवि छात्रसंघ चुनाव को लेकर विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
छात्रसंघ चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को लेकर आने वाली भ्रम और अस्पष्टता की स्थिति से निपटने को विश्वविद्यालय प्रशासन जुलाई माह तीसरे अथवा चौथे सप्ताह में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करेगा। इसमें लिंगदोह की सिफारिशों और उसके आधार पर बने छात्रसंघ चुनाव नियमों के कुछ बिंदुओं को स्पष्ट किया जाएगा जिससे छात्रसंघ चुनाव के दौरान भ्रम की स्थिति न आए। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जेपी पचौरी की ओर से बुलायी जा रही बैठक में विश्वविद्यालय के श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी तीनों परिसरों के साथ ही विश्वविद्यालय से सम्बद्घ सभी महाविद्यालयों के चुनाव अधिकारी और डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज देहरादून, कोटद्वार, गोपेश्वर और हरिद्वार के महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भी बुलाया जा रहा है। इसी जुलाई महीने के तीसरे अथवा चौथे सप्ताह में यह बैठक होने जा रही है। गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. जेपी पचौरी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान लिंगदोह की सिफारिशों को लेकर प्रत्याशियों और छात्रों के बीच किसी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रहे, इसी को लेकर यह बैठक बुलायी गयी है। अब गढ़वाल विश्वविद्यालय और सम्बन्धित महाविद्यालयों में भी सेमेस्टर प्रणाली पूर्ण रूप से लागू हो चुकी है। इस नई व्यवस्था के आलोक में भी लिंगदोह की सिफारिशों के कुछ बिंदू स्पष्ट किया जाना जरूरी भी है। डीएसडब्ल्यू प्रो़ पचौरी ने कहा कि बैठक की तिथि निश्चित कर सभी सम्बन्धित पक्षों को सूचित किया जाएगा।

Previous articleदेहरादून- धुमाकोट बस सेवा बन्द होने से जनता में आक्रोश
Next articleपौड़ी में प्रसाशन ने हटाया अतिक्रमण