अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, भारी बारिश का आलर्ट जारी

देहरादूनः प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर आलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों से अगले 48 घंटे सावधानी बरतने की अपील की गई है। अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण प्रदेश में जनृजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है।

भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश जिलों में 6 और 7 जुलाई के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में भी इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है तो लोग सावधानी बरतें। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आम लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। अगले 24 से 48 घंटे के बीच आवागमन अगर बेहद जरूरी हो तभी करें। अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही पर रहें। इसके साथ ही जिस तरह से भारी बारिश के चलते नदी नाले इन दिनों उफान पर है उसको लेकर भी मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास जाने से बचने की अपील की है।

Previous articleअमरनाथ होंगे बदरीनाथ धाम के नए रावल
Next articleसंसद का बजट सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू, 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी केंद्रीय वित्त मंत्री