कोटद्वार के निकट नदी में बहे हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर झुण्ड में शामिल किया

कोटद्वार। तीन दिन पूर्व कोटद्वार के निकट बादल फटने से हर जगह बारिश के पानी ने तबाही मचा दी है। जिस कारण अब तक 7 लोगो की मौत हुई है साथ करोड़ो का नुकसान भी हुआ है, इसके साथ ही इस बारिश का असर जंगली जीव जंतुओं में भी दिखा जहा स्थानीय खो नदी का वेग कितना अधिक है, इसका अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कल यहां से 5 किमी दूर कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग पर आमसौड़ के निकट खो नदी में एक हाथी का बच्चा बह गया। वनकर्मियों ने हाथी के बच्चे को कई घंटों तक रेस्क्यू कर सही सलामत वापस झुण्ड में शामिल कर दिया।

Previous articleकोटद्वार नगर में अब भी सड़को पर कीचड़ और मलबा, पालिकाध्यक्ष से जनता आक्रोशित। नगर का हाल देखने नही पहुची पालिकाध्यक्ष
Next articleपौड़ी जिले के रितु नेगी ने बैंकॉक में जीता गोल्ड मैडल, इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हुआ था रितु का चयन