हरिद्वार– हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक छेत्र के निकट नवोदय नगर के पास अंग्रेजी शराब के ठेके पर एक ग्राहक को जब सेल्समेन ने एक्सपायरी डेट की बियर दी और साथ ही प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य लिया गया तो इसकी शिकायत ग्राहक द्वारा प्रसाशन से की गई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर मनीष कुमार बृहस्पतिवार देर शाम ठेके पर पहुंचे। जहा उन्होंने मौके पर दोनों शिकायते सही पायी। उस समय मौके पर ठेके से लगभग दो हजार बीयर की बोतलें ऐसी ही पाई गई, जिनकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी साथ ही सभी से प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे। फिलहाल इसकी रिपोर्ट आबकारी विभाग और डीएम को भेजी जा चुकी है।