हरिद्वार में ठेके से एक्सपायरी डेट की दो हजार से ज्यादा बियर की बोतल बरामद। ओवर रेट की भी थी शिकायत

हरिद्वार– हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक छेत्र के निकट नवोदय नगर के पास अंग्रेजी शराब के ठेके पर एक ग्राहक को जब सेल्समेन ने एक्सपायरी डेट की बियर दी और साथ ही प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य लिया गया तो इसकी शिकायत ग्राहक द्वारा प्रसाशन से की गई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर मनीष कुमार बृहस्पतिवार देर शाम ठेके पर पहुंचे। जहा उन्होंने मौके पर दोनों शिकायते सही पायी। उस समय मौके पर ठेके से लगभग दो हजार बीयर की बोतलें ऐसी ही पाई गई, जिनकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी साथ ही सभी से प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे। फिलहाल इसकी रिपोर्ट आबकारी विभाग और डीएम को भेजी जा चुकी है।

Previous articleकोटद्वार पीजी कॉलेज में बाहरी व्यक्ति ने घुसकर की छात्र-छात्रा से मारपीट
Next articleपौड़ी में ऑन ड्यूटी शराब के नशे काम करने वाला ये पटवारी होगा ससपेंड। एसडीएम ने की संस्तुती