हरिद्वार से मुंबई जा रहे जाने माने सन्त लापता, अपहरण या अनहोनी को लेकर पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार- इलाज के लिए हरिद्वार से मुम्बई के लिए दो दिन पहले ट्रेन से गए बड़े अखाड़े के संत महंत मोहन दास संदिग्ध हालातों में लापता। मध्यप्रदेश में भक्त जब ट्रेन में उन्हें मिलने और खाना देने पहुचे तो वो अपनी सीट पर थे ही नही जिसके बाद इस बात की सूचना हरिद्वार में दी गयी और पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी। कनखल थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने इस सम्बंध में जानकारी दी कि मोहनदास दो दिन पहले ट्रेन से हरिद्वार से मुंबई के लिए बैठे थे। जिसके बाद बीच मे ही वो लापता हो गए। इस बारे में रेलवे पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है। उधर मोहनदास के लापता होने की सूचना के बाद बड़े अखाड़े में संत समाज के संतों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। सभी ने जल्द से जल्द कार्रवाई कर उन्हें ढूंढने की मांग की है। फिलहाल पुलिस इन मामले की जांच में जुटी है

Previous articleदेहरादून में आठ हजार रुपये के पीछे हुआ मर्डर। बाहरी व्यक्ति बिगाड़ रहे राजधानी का माहौल
Next articleफौजी को थप्पड़ मारने वाली महिला ने जमानत के बाद सोशल मीडिया पर मांगी माफी। देखे वीडियो