हरिद्वार में युवक ने फ़ेसबुक पर फोटो डालकर ट्रेन से कटकर की खुदकशी

हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक 20 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करली। यूपी के बरेली निवासी युवक अभिषेक चौहान ने खुदकुशी करने से पहले अपनी फेसबुक पोस्ट से एक फोटो शेयर किया जिसमें लिखा है कि यह उसकी जिंदगी की आखिरी फेसबुक पोस्ट है। इस संबंध में नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया की खुदकुशी करने वाला युवक बरेली का रहने वाला है और वर्तमान में हरिद्वार के कैलाश गली खड़खड़ी में रहता था व एक निजी कंपनी में काम करता था। सोमवार सुबह 4:00 बजे ट्रेन के आगे कूदकर इस युवक ने खुदकुशी कर ली, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को देखा तो वह दो टुकड़ों में बट चुका था जिसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उन्हें इस संबंध में सूचना दी जा सके।

Previous articleहरिद्वार में बिजली कनेक्शन देरी से लगाने के कारण एसडीओ पर हुआ लाखो का जुर्माना। प्रदेश में पहली बार हुआ ऐसा
Next articleनही रहे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी नन्दन सिंह रावत, लम्बी बीमारी के बाद निधन