हरिद्वार- पिछले कुछ समय से अपराधियो की धर-पकड़ में लगी हरिद्वार पुलिस ने आज एक मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह की सरगना मूल रूप से बिहार की रहने वाली है जो पिछले 40 सालों से हरिद्वार में रह रही थी। जानकारी के अनुसार इस गिरोह के तार यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश और नेपाल तक से जुड़े है। इनके द्वारा मजबूर, बेसहारा महिलाओं और बच्चों को बहला फुसलाकर लाया जाता था और बाद में बेच दिया जाता था। इनके द्वारा लगभग 100 से भी ज्यादा महिलाओं और बच्चों को अब तक बेचा जा चुका है।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गयी कि इनके द्वारा महिलाओ को शादी के लिए बेचा जाता था जबकि बच्चों को अलग बेचा जाता था। महिला को 20 हज़ार से 50 हज़ार तक बेच दिया जाता था। जबकि बच्चो को 90 हज़ार से एक लाख तक मे बेच दिया जाता था। पुलिस ने दो महिलाओं और बच्चों को भी बरामद किया है जिसको बेचा जाना था। पुलिस ने बताया कि महिला ने पूछताछ में बताया कि महिलाओं और बच्चों को हरयाणा, ऋषिकेश, मुजफ्फरनगर आदि इलाकों में बेचा गया था। यही नही महिलाओं को यूपी और बिहार से बहका कर लाया जाता था।
पिछले कुछ समय से मानव तस्करी होने की चर्चाएं छेत्र में तेजी से फैल रही थी लेकिन पुलिस उन तक नही पहोच पा रही थी जिसके बाद एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व एस0ओ0जी0 रुड़की की सयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में मानव तस्करी से जुड़े अपराधिक व्यक्तियो की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गए, जिसके फलस्वरूप दिनांक 03.09.2017 को ए0एच0टी0यू0 प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि टिहरी विस्थापित कालोनी के एक मकान मे मानव तस्करी से जुड़े व्यक्तियो का समूह निवास कर रहा है जिस पर ए0एच0टी0यू0 टीम व एस0ओ0जी0 रुड़की टीम द्वारा छापेमारी कर मौके से मानव तस्करी में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मानव तस्करी कर लायी गयी 02 महिला व 02 अवयस्क बच्चों को बरामद किया गया। दौराने पूछताछ अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह लोग अलग अलग स्थानों से घरेलू मानसिक प्रताड़ित महिलाओं व बच्चों को नौकरी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ लाकर महिलाओं व बच्चों को अलग अलग दूर स्थानों पर बेच देते हैं। अभियुक्तों द्वारा बेची गई महिलाओं व बच्चों के सम्बंध में जानकारी देकर उन्हे बरामद करवाने की बात कही गई हैं। जिन्हे शीघ्र बरामद करने हेतु टीमों का गठन कर रवाना किया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्त निम्न है।
रामदास पुत्र अनुपदास निवासी भटवान्डी थाना सीतामढ़ी बिहार, जनारसी देवी पत्नी रामदास पता उपरोक्त, आशा पत्नी नन्दलाल निवासी गली नं0-07 सुमन नगर स्वास्तिक एन्कलेव, सीता पत्नी सुर्जन निवासी उपरोक्त, वारिस अली उर्फ बाबू पुत्र साबिर अली निवासी नन्दाइल थाना सहसबन बदाॅयू।