हरिद्वार- हमेशा सुर्खियों में रहने वाले और आम जनता के दिलों पर राज करने वाले डीएम दीपक रावत जबसे हरिद्वार के डीएम बने है तब से छोटे मोटे विरोध उनके खिलाफ होते रहे है। लेकिन इस बार मामला कुछ बढ़ता दिख रहा है। इस बार डीएम दीपक रावत पर छापेमारी के नाम पर मेडिकल स्टोर मालिको को बेइज्जत करने का आरोप लगा है। आपको बता दे कि हरिद्वार के मेडिकल कारोबारियों ने हडताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। देर रात हरिद्वार और रूडकी सहित आस-पास के ज्यादातर मेडिकल स्टोर मालिको ने अपनी दुकानें बंद कर दी और रविवार को भी दुकानें बंद रखने की बात कही है।
डीएम ने शनिवार को रूडकी के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की तभी मौके पर पाया गया कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस किसी दूसरे नाम पर था जबकि दुकान का संचालन कोई और कर रहा था। इस बात पर डीएम ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया था। इस बात से आक्रोशित कई मेडिकल स्टोर मालिको ने एसोशियेशन की मीटिंग कर विरोध में हडताल पर जाने का ऐलान कर दिया।
एसोशिएसन के अध्यक्ष अमित गर्ग ने जानकारी दी की मेडिकल स्टोर मालिक को इतनी बड़ी सजा देना गलत हैं और ये पहले भी हो चुका है। इसलिए हम सभी ने हडताल पर जाने का फैसला लिया है और हम रविवार को सभी मेडिकल स्टोर बन्द रखेंगे। जब तक कारोबारियों का उत्पीडन खत्म नहीं होगा तब तक हम इस आंदोलन को यू ही जारी रखेंगे।