अतीक साबरी (पिरान कलियर)
धर्मनगरी हरिद्वार के निकट पिरान कलियर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लडकियों सहित सेक्स रैकेट संचालक को गिरफ्तार किया है। दोनों लडकियों को बाहर से लाया गया था। एक लडकी मेरठ की बताई जा रही है जबकि दूसरी लडकी बिजनौर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो को वहां सिर्फ इसी काम के लिए लाया गया था।
एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी साधना त्यागी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ देहव्यापार का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि गेस्ट हाउस का रजिस्टर कब्जे लिया गया है साथ ही गेस्ट हाउस को सीज करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस टीम द्वारा स्टार गेस्ट हाउस में छापा मारा गया। अमजद उर्फ मोनू जो कि संचालक बताया जा रहा है और उसके साथी दिलशान उर्फ शौकीन को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आपत्तिजनक स्थिति में दो लडकियों को भी बरामद किया गया है। दोनों लडकियों ने बताया कि वो मजबूरी में इस धंधे को कर रही है। एक लडकी बिजनौर की है जबकि दूसरी मेरठ की हैं। इन दोनों को एक सप्ताह के लिए लाया गया था। ग्राहक लाने का काम अमजद करता था।
इससे पहले भी कलियर में कई बार सेक्स रैकेट पकडे जा चुके हैं। ये पांचवा केस है जब कलियर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।