हरिद्वार- हरिद्वार से कुछ ही दूरी पर श्यामपुर इलाके में रविवार सुबह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस ने महिला शिव भक्त कावड़ लेकर रामपुर जा रही थी जिसे बस ने कुचल दिया। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए कावड़ियों ने हाइवे जाम कर दिया। यही नही गुस्साए कावड़ियों ने कई बसों में तोड़फोड़ भी कर डाली। जिस कारण कई यात्री भी घायल हो गए है।
बस में सवार यात्रियों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने भी तत्काल मौके पर पहुंच बल का प्रयोग कर हालात पर काबू पाया। दोषी बस चालक और हंगामा कर हाइवे जाम करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी ममता वोहरा ने जानकारी दी कि महिला यूपी के रामपुर की निवासी है और अपने परिजनों के साथ कांवड लेकर हरिद्वार से बिजनोर की ओर होते हुए वापस जा रही थी।
घटना स्थल पर एसपी सिटी ममता बोहरा, अजय सिंह, सीओ सिटी प्रकाश देवली, एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा तत्काल पहुंचे। उन्होंने पहले कांवडियो को समझाने का प्रयास किया लेकिन जिद पर अड़े कांवडियो के न मानने पर मजबूरन पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद जाम खुला व हालात सामान्य हुए।