कांवड़ मेले के समय हरिद्वार जाये तो जान ले ये ट्रैफिक प्लान

हरिद्वार। कांवड़ मेले के लिए 10 जुलाई से ऋषिकुल मैदान अस्थाई बस अड्डे के रूप में प्रयोग होगा। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का संचालन ऋषिकुल मैदान से होगा। जबकि अन्य राज्यों की सरकारी बसों का संचालन हरिराम इंटर कॉलेज मैदान से किया जायेगा। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मेला ट्रैफिक प्लान को दो चरणों के लिए तैयार किया है। पहले चरण का प्लान 10 से 17 जुलाई और दूसरे चरण का प्लान 18 जुलाई से मेला समाप्ति तक रहेगा। हल्के वाहनों के लिए 10 से 17 जुलाई तक प्लान के तहत मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, देहरादून और ऋ षिकेश से आने वाले छोटे वाहन पूर्व निर्धारित रूट से हरिद्वार आ सकेंगे। अपनी सुविधानुसार निर्धारित पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे। दूसरे चरण के प्लान के लिए तिथि 18 जुलाई निर्धारित है। लेकिन भीड़ का दवाब बढ़ते ही यातायात प्लान का दूसरा चरण तुरंत शुरू कर दिया जायेगा। हरिद्वार नगर क्षेत्र में छोटे वाहनों के लिए प्लान 10 से 17 जुलाई तक ऋषिकेश रायवाला की ओर से आने वाले विक्रम, ऑटो सीधे वीआईपी घाट तक आने के बाद भीमगोड़ा बैराज होते हुए चीला मार्ग से वापस ऋषिकेश जायेंगे। ज्वालापुर की ओर से आने वाले ऑटो सेक्टर 2 से भगत सिंह चौक, टिबड़ी से वाल्मीकि चौक होते हुए शिवमूर्ति से देवपुरा होकर रानीपुर मोड़, शंकरआश्रम होते हुए आर्यनगर चौक से ज्वालापुर रेलवे फाटक से ज्वालापुर वापस जायेंगे। श्यामपुर कांगड़ी की
ओर से आने वाले ऑटो, टैक्सी चंडीघाट चौकी से चीला रोड होते हुए हनुमान मंदिर से नीलधारा पार्किंग, चंडीघाट पुल के नीचे पार्क होंगे। देशरक्षक चौराहे से आने वाले विक्रम थाना गेट होते हुए बंगाली मोड़ से शंकराचार्य चौक से होते हुए हाईवे पर वापस जायेंगे।


पोस्टआफिस तिराहा से गुजरावाला चौक के मध्य वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
पोस्टआफिस तिराहा से हरकी पैड़ी की ओर जाने वाले तांगे व रिक्शा का आवागमन प्रतिबंध रहेगा। विक्रम और ऑटो पोस्टआफिस तिराहे से वाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति तिराहा, देवपुरा होते हुए ऋषिकुल की तरफ जायेंगे। सूखी नदी से सर्वानंद घाट की ओर तथा भीमगोड़ा से
हरकी पैड़ी की ओर आने वाले ऑटो विक्रम के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। नीलकंठ जाने वालों के लिए व्यवस्थाबैरागी पार्किंग से ऋ षिकेश स्वर्गाश्रम, नीलकंठ आदि स्थानों को जाने वाले यात्री अपने वाहनों को बैरागी पार्किंग में ही पार्क कर स्थानीय उपलब्ध वाहनों से जा सकेंगे। कांवड़ मेले के दौरान बनाये गये पार्किंग स्थलभीड़ बढ़ने के दौरान देहरादून व ऋषिकेश की ओर से आने वाली बसों के लिए मोतीचूर में पार्किंग स्थल बनाया गया है।
सर्वानंद घाट पार्किंग में देहरादून व ऋषिकेश की ओर से आने वाले छोटे वाहन पार्क होंगे।
पंतद्वीप पार्किंग में हल्के व भारी वाहन, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में दोपहिया वाहन, रोड़ीबेलवाला पार्किंग में हल्के व दोपहिया वाहन, बैरागी कैंप में मेरठ, सहारनपुर की ओर से आने कांवड़ वाहन पार्क होंगे। गौरीशंकर व नीलधारा पार्किंग में नजीबाबाद व बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन पार्क होंगे। इसके अलावा चमगादड़ टापू, लालजीवाला, गुरुकुल कांगड़ी मैदान, धीरवाली व टिबड़ी पार्किंग को रिजर्व में रखा गया है। भारी वाहनों के लिए प्लान10 से 17 जुलाई के लिए भारी वाहनों का यातायात प्लान अलग से जारी किया गया है। यह प्लान को उद्योगों में माल लाने और ले जाने को लेकर बनाया गया है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद से चिड़ियापुर होकर कांगड़ी पार्किंग में रुकेगा। दिल्ली, मेरठ, मुजफरनगर से देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन सहारनपुर, छुटमलपुर देहरादून से भानियावाला तिराहा होते हुए ऋषिकेश जायेंगे। इन वाहनों की वापसी भी इन्ही मार्गों से होगी।

ट्रैफिक प्लान के मुख्य बिन्दू

।-10 से 16 जुलाई तक भारी वाहन रात 11 से सुबह 4 बजे तक आ जा सकेंगे

।- 17 जुलाई से मेला समाप्ति तक भारी वाहनों का जिले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

।- मेला अवधि में चंडीचौक में स्थित ऑटो और मैक्स स्टैंड चंडीघाट पुल के नीचे रहेगा

।- मेला अवधि में पोस्टआफिस तिराहे से हरकी पैड़ी मार्ग में तांगे और रिक्शे पर प्रतिबंध रहेगा

।-मेला अवधि में पोस्टआफिस तिराहे से गुजरावाला चौक के मध्य वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

Previous articleयूपी- उत्तराखण्ड के सिंचाई विभाग की संपत्ति का हुआ बटवारा, यूपी को 75% और उत्तराखण्ड को 25% अधिकार
Next articleकोटद्वार के वरिष्ठ पत्रकार कमल जोशी नही रहे, घर मे लटका मिला शव